कुंडली का मिलान न करें, कुंडली के ग्रहों के अनुसार देखें की दोनों का सामंजस्य है कि नहीं ? दोनों की आयु ठीक है नहीं ? दोनों में परस्पर प्रीति रहेगी या नहीं ? दोनों के संतान योग है या नहीं ? अब तो और भी मिलान जरूरी है जैसे दोनों में से किसी को कोई असाध्य बीमारी तो नहीं ? यानिकि दोनों का मेडिकल चेकप भी अब सुरक्षित भविष्य के लिए आवश्यक हो गया है