हमें लगता है कि समय अब आ गया है कि लोगों को यह सच्चाई पता चले की कि एक ही यन्त्र की पूजा दूसरे आदमी को लाभ क्यों नहीं दे रही है? हमारे शोध में मालूम चला की एक ही यंत्र पूजा सभी लोग अधूरी जानकारी या विज्ञापन में देखने के आधार पर करते है लेकिन किसी को उस यंत्र पूजा का फल मिलता है तो किसी को नहीं मिलता, उसका कारण ये है की हर व्यक्ति का अपना- अपना अलग ग्रह नक्षत्र होता है अगर वो अपने ग्रह नक्षत्रों के आधार पर यन्त्र का निर्माण कराता है तो वही यंत्र उसको लाभ देगा अन्य यन्त्र लाभ नहीं दे पायेगा क्योकि बाजार में बिक रहे यन्त्र बिना आपके ग्रह नक्षत्रों को जाने ही बिक रहे और आप केवल विश्वास के आधार पर उस यन्त्र को खरीदकर पूजा करते है और परिणाम आप खुद ही जान जाते है , यही कारण है की हम अपने यहाँ आपकी जन्मपत्री और जन्म समय के आधार पर निर्धारित नक्षत्रों के आधार पर यंत्र, श्री यंत्र, ग्रह यन्त्र , वास्तु यन्त्र का निर्माण शोध के बाद ही करते है जिसमे समय भी खूब लगता है।